राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे क्यों मनाया जाता है? National Doctors Day

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे क्यों मनाया जाता है?
राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे: National Doctors Day

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे क्यों मनाया जाता है? National Doctor’s Day: डॉक्टर्स को हमारी इस धरती पर भगवान की संज्ञा दी जाती है क्यूंकि हमारे मुश्किल समय में डॉक्टर्स ही हमारी परेशानियों और दुःखों को खत्म करने का काम करते हैं । वे न केवल हमारे शारीरिक दुःखों को दूर करते हैं बल्कि काउन्सलिंग करके हमारे मानसिक विकारों को भी दूर करने का काम करते हैं । हमारे समाज में उनका योगदान हमेशा से अतुलनीय रहा है ।

डॉक्टर्स हमारे जीवन के रक्षक होते हैं और हमेशा हमारे लिए तत्पर रहते हैं इसलिए हम हर साल डॉक्टर्स के योगदान और समर्पण के लिए उनके सम्मान में डॉक्टर्स डे मनाते हैं । चाहे वह राष्ट्रिय स्तर पर मनाया जाए या वैश्विक स्तर पर । आइये जानते हैं राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे क्यों मनाया जाता है ?

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे क्यों मनाया जाता है?

भारत में हर साल राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को मनाया जाता है । इस दिन को भारत के महान डॉक्टर, फ्रीडम फाइटर और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० बिधान चन्द्र रॉय को समर्पित करते हुए राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है । उनका जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना जिले में हुआ था । 1 जुलाई को डॉ० बिधान चन्द्र रॉय का जन्म और निधन का दिन होने के कारण इस दिन को चुना गया है । उन्हें 1961 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है ।

महामारी या प्राकृतिक आपदा में भी डॉक्टर्स हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा करते हैं । इसलिए इस दिन को हमें सम्मान के साथ मनाना चाहिए । भारत में पहली बार डॉक्टर्स डे 1 जुलाई 1991 को मनाया गया था । यह दिन न केवल डॉ० बिधान चन्द्र रॉय को समर्पित करते हुए मनाया जाता है बल्कि मेडिकल प्रोफेशनल्स पर लोगों के विश्वास और सम्मान को भी दर्शाता है ।

विश्व डॉक्टर्स डे

विश्व डॉक्टर्स डे की कोई निश्चित तिथि नहीं है । कुछ देशों जैसे अमेरिका में इसे 30 मार्च को मनाया जाता है जबकि कुछ देशों में इसे 3 अक्टूबर या 28 फरवरी को मनाया जाता है । तिथियों में भिन्नता के बावजूद इसका उद्देश्य अपने जीवन को महामारी, आपातकाल, प्राकृतिक आपदा और चिकित्सा सेवा में समर्पित करने वाले डॉक्टरों का सम्मान करना होता है ।

राष्ट्रीय और विश्व डॉक्टर्स डे में अंतर

  • दोनों में मुख्य अंतर तिथियों का है । जहाँ भारत में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को मनाया जाता है वहीं विश्व डॉक्टर्स डे अलग-अलग देशों में अलग-अलग तिथियों को मनाया जाता है । कुछ देशों में यह 28 फरवरी को मनाया जाता है ।
  • भारत में डॉक्टर्स डे डॉ० बिधान चन्द्र रॉय की याद में उनको श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जबकि विश्व में इस दिन सभी डॉक्टरों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है ।
  • भारत में भारत सरकार और मेडिकल संस्थान इस दिन को मनाते हैं जबकि विश्व डॉक्टर्स डे विश्व स्वास्थ्य संगठन, एनजीओ और मेडिकल बोर्ड इसे मनाते हैं ।

इस साल डॉक्टर्स डे की थीम “मुखौटे के पीछे: उपचार करने वाले को कौन ठीक करता है?” था । यह थीम समाज में न केवल डॉक्टरों के योगदान और समर्पण को प्रदर्शित करता है बल्कि मानवता और बलिदान के महत्त्व पर भी प्रकाश डालता है । आज हार्ट अटैक और कैंसर, जोकि विश्व में सबसे ज्यादा मौतों का कारण बनने वाली बीमारी है, का इलाज भी हमारे डॉक्टरों के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है ।

FAQ

विश्व महिला स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?

अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस 28 मई को विश्व भर में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारों की रक्षा करने के लिए मनाया जाता है ।

दुनिया का सबसे प्रसिद्ध डॉक्टर कौन है?

हिप्पोक्रेट्स, जिन्हें “चिकित्सा का पिता ” कहा जाता है, चिकित्सा के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध डॉक्टर हैं ।

पहला विश्व डॉक्टर्स डे कब मनाया गया था?

पहला विश्व डॉक्टर्स डे 28 फरवरी 1955 को मनाया गया था । यह दिन जोस मारिया वर्गास के सम्मान में चुना गया था, जोकि न एक महान डॉक्टर थे बल्कि वेनेजुएला गणराज्य के राष्ट्रपति भी थे ।

Share Post

sudhakar8085@gmail.com

Namaskar Doston ! Mera Naam Sudhakar Chaudhery hai. Mai Website Designing aur Blogging ka kaam karta hoon. Is Blog mein maine health se judi jankari aaplogon tak pahuchane ka kaam kiya hai taki hum sabhi swasth reh sakein aur ek accha jivan ji sakein.

View all posts by sudhakar8085@gmail.com

Leave a Reply