स्वस्थ रहने के लिए 5 उपाय: 5 Ways to Stay Healthy

स्वस्थ रहने के लिए 5 उपाय: 5 Ways to Stay healthy
स्वस्थ रहने के लिए 5 उपाय: 5 Ways to Stay Healthy

स्वस्थ रहने के लिए 5 उपाय: 5 Ways to Stay Healthy: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य पर उतना ध्यान नहीं दे पाते हैं जितना हमें देना चाहिए । हमें पुराने समय से चले आ रहे अंग्रेजी कहावत “हेल्थ इज़ वेल्थ” पर ध्यान देना चाहिए और अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना चाहिए । अपने दिन की शुरुआत हेल्दी दिनचर्या से कीजिए और फिर देखिये उसके लाभ । हम अपनी कुछ खराब आदतों को छोड़कर और एक अच्छी जीवनशैली को अपनाकर जीवनपर्यन्त स्वस्थ और निरोगी शरीर के मालिक बन सकते हैं ।

स्वस्थ रहने के लिए 5 उपाय

हमारा शरीर एक पौधे की तरह हैं । जैसे हम किसी पौधे को अच्छे से खाद और पानी देते हैं तो वह हमें फल और फूल देते हैं, ठीक उसी प्रकार अगर हम अपने शरीर को पोषक तत्वों से भरपूर रखते हैं और अपने शरीर पर ध्यान देते हैं तो हमारा शरीर भी हमारा साथ देता हैं और हम अपने आपमें उर्जावान महसूस करते हैं । अगर हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तो हमारा मन भी प्रसन्न रहेगा क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है ।

शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए हमें अपने दिन की शुरुआत कुछ अच्छी आदतों से करनी चाहिए । इस आर्टिकल में हम बात करेंगे स्वस्थ रहने के लिए 5 उपाय के बारे में ।

1. सुबह उठकर गर्म पानी पीना

 सुबह उठकर गर्म पानी पीना
सुबह उठकर गर्म पानी पीना

सुबह उठकर खाली पेट गर्म पानी पीने से शरीर के विषाक्त पदार्थ शरीर से बहार निकल जाते हैं और शरीर का मोटापा भी कम होता है । दुनिया में बहुत पुराने समय से लोग सुबह उठकर गर्म पानी का सेवन करते हैं और अपने शरीर में जमें हुए वसा को कम करते हैं । गर्म पानी का सेवन न कि सुबह फायदा करता है बल्कि रात को सोने से पहले गर्म पानी पीने से पेट और ह्रदय सम्बन्धी बीमारियों से भी छुटकारा मिलता हैं । पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और शरीर में पानी की कमी नहीं होती है ।

2. मॉर्निंग वॉक या योगा करना

मॉर्निंग वॉक या योगा करना
मॉर्निंग वॉक या योगा करना

सुबह-सुबह 30 से 60 मिनट मॉर्निंग वॉक या योगा के लिए समय जरुर निकालें जिससे कि शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीज़न मिल सके और हमारे अंग अच्छे से काम कर सकें। मॉर्निंग वॉक या योगा करने से हमारे शरीर के विकार के साथ-साथ हमारे मानसिक विकार भी दूर होते हैं और हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो जाते हैं। इस दिनचर्या से हमारे आत्मसम्मान में भी बढ़ोत्तरी होती है और हम दिनभर उर्जावान बने रहते हैं।

3. पौष्टिक नाश्ता और खाना

पौष्टिक नाश्ता और खाना
पौष्टिक नाश्ता और खाना

स्वस्थ रहने के लिए 5 उपायों में से एक उपाय है- सुबह का नाश्ता । सुबह का नाश्ता बहुत महत्वपूर्ण होता है । 8 से 10 घंटे खाली पेट रहने के बाद हमें सुबह अपने नाश्ते में पौष्टिक चीजों को शामिल करना चाहिये । इन चीजों में अंकुरित चना, मूंग, सोयाबीन की फली, मूंगफली, अंकुरित गेहूं आदि का सेवन करना चाहिए । नाश्ते में आप ओट्स या दलिया का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके अलावां मौसमी फल, हरी पत्तेदार सब्जी, दूध और अंडे का उपयोग भी किया जा सकता है ।

4. बहुत लम्बे समय तक एक जगह न बैठना

बहुत लम्बे समय तक एक जगह न बैठना
बहुत लम्बे समय तक एक जगह न बैठना

हमें बहुत लम्बे समय तक एक जगह नहीं बैठना चाहिये । ऑफिस या अपने कार्यस्थल में काम करते समय हमें लम्बे समय तक एक जगह बैठे रहना पड़ता है जिसकी वजह से हमें कमरदर्द या पीठदर्द और कई अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ता है । इससे छुटकारा पाने के लिए हमें बीच-बीच में उठकर थोड़ी देर टहलना और पानी पीते रहना चाहिये । ताकि हमारे अंगो को थोड़ी देर आराम मिल सके और हम फ्रेश फील कर सकें ।

5. अच्छी नींद लें

अच्छी नींद लें
अच्छी नींद लें

अच्छी नींद लेने से हमारे शरीर के अंगों को आराम मिलता हैं और हमारी पाचन क्रिया ठीक रहती है । पूरी नींद लेने से हमारा ब्लड प्रेशर तो कंट्रोल में रहता ही है, साथ ही साथ हमारा शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है । हमें 24 घंटे में कम से कम 8 घंटे की नींद जरुर लेनी चाहिये जिससे हम दिनभर फ्रेश फील कर सकें और अपने काम में मन लगा सकें ।

इस प्रकार हमने देखा कि स्वस्थ रहने के लिए 5 उपाय क्या हैं । इन स्वस्थ दिनचर्या को अपनाने से दिल से जुड़ी बीमारियों, जैसे कि हार्ट अटैक, हार्ट के वाल्व का फेल होना आदि में जबरदस्त फायदा मिलता है । इस प्रकार हमने देखा कि स्वस्थ रहने के लिए 5 उपाय क्या हैं ?

FAQ

स्वस्थ रहने के लिए 10 अच्छी आदतें क्या हैं?

फल और सब्जियाँ, अंकुरित अनाज, कम वसा वाले डेयरी प्रोडक्ट, प्रोटीन, ड्राई फ्रूट्स और नट्स आदि का सेवन करें । नमक और चीनी का इस्तेमाल कम करें । सुबह खाली पेट गर्म पानी का सेवन करना और योगासन या मॉर्निंग वाक करना ।

सुबह की कुछ अच्छी आदतें क्या हैं?

पौष्टिक नाश्ता करना सुबह की अच्छी आदतों में से एक है । नाश्ता करने से शरीर को आवश्यक ऊर्जा मिलता है और शरीर स्वस्थ रहता है । पौष्टिक नाश्ते में फाइबर युक्त चीजें जैसे ओट्स या स्प्राउट्स और नट्स का सेवन करना चाहिये ।

कौन सा फल हृदय रोग से बचाता है?

अनार और सेब ह्रदय रोग से आपको बचाता है । इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाये जाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करते हैं । जिससे ह्रदय की मांसपेशियाँ मजबूत होती हैं और ह्रदय स्वस्थ रहता है ।

Share Post

sudhakar8085@gmail.com

Namaskar Doston ! Mera Naam Sudhakar Chaudhery hai. Mai Website Designing aur Blogging ka kaam karta hoon. Is Blog mein maine health se judi jankari aaplogon tak pahuchane ka kaam kiya hai taki hum sabhi swasth reh sakein aur ek accha jivan ji sakein.

View all posts by sudhakar8085@gmail.com

Leave a Reply